धणा गांव स्थित चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में बुधवार शाम को कार्यकर्ताओं की जनसभा मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सोजत विधानसभा प्रत्याशी शोभा सोलंकी एवं पीसीसीबी चेयरमैन करणसिंह मेडतिया के सानिध्य में आयोजित हुई।
सुमेरपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए समीपवर्ती धणा गांव स्थित चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में बुधवार शाम को कार्यकर्ताओं की जनसभा मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सोजत विधानसभा प्रत्याशी शोभा सोलंकी एवं पीसीसीबी चेयरमैन करणसिंह मेडतिया के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें आस-पास क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी पाली पूर्व सचिव मुकेश बारोलिया ने बताया कि बैठक में अतिथियों का बहुमान किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है। पुरे राज्य में गत 24 अप्रैल से 30 जून तक मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा महंगाई राहत शिविर आयोजित कर इस महंगाई के दौर में गरीब तबके के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कर राहत पहुंचाई गई है। गहलोत द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविरों को देशभर में सराहा गया है। जिसमें गरीब जन को 500 रूपए में गैस सिलंेडर, हर घर तक 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, न्यूनतम पेंशन 1000 रूपए करना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपए तक कवर, सीएम निशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना, पशुपालकों को 40 हजार रूपए का पशुधन बीमा करवाना आदि योजनाओं में पंजीयन करवाकर गरीबों को राहत प्रदान की है। इस योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया। उन्हांेने बताया कि घर की मुखिया महिला को संचार क्रांति से जोड़ने गहलोत सरकार द्वारा निशुल्क मोबाइल उपलब्ध करवाए जा रहे है। गांवों में भी कोई भुखा ना सोए इसलिए 1000 से ज्यादा इंदिरा रसोई की शुरूआत गत 10 सितंबर से सीएम गहलोत द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि एक जनसेवक होने के नाते गहलोत जन के कल्याण के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहें है। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर जन-जन तक मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है।
बैठक को करणसिंह मेडतिया, पार्षद चतराराम मेघवाल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित किया। आयोजन में भगताराम देवासी, प्रमोद बारोलिया, हरिश मीणा बाला, भैरू सोलंकी, आनंद सिंह देवड़ा, किशन देवासी समते टीम महादेव ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। समारोह में गांव धणा, दौलपुरा, लापोद, कुरना, गिरवर, बाबागांव, बड़गांवडा, कोसेलाव, गुंदोज, गुड़ा एंदला, एंदला, बाला, किरवा, खरोकड़ा, डिंगाई, चाणोद आदि गांवों से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर मनाराम चौधरी, पार्षद नरेश कुमावत, ईश्वर सिंह पोमावा, गोविंद सिंह, शंकर देवासी, सुरेश भार्गव, भावेश सेन, जेपाराम देवासी, प्रतापराम, विक्रम गेहलोत, विक्रम मीणा पोमावा, अल्केश परिहार आदि उपस्थित रहे।