सुमेरपुर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा सुमेरपुर ओर पाली की ओर से जिले में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार में 50 मरीजो को ओर बेड़ा राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर 50 मरीजों के लिये सहायतार्थ पोस्टिक पोषाहार किट भामाशाओ व अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।
मुख्य अतिथि बीडीओ सोहनलाल डारा एवं प्रधानाचार्य डिम्पल चौधरी ने अपने उद्धबोधन में रेड क्रॉस सोसायटी के सेवा कार्य को सराहा ओर बताया कि क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक पोषाहार मिलना बहुत बड़ी बात है ये बहुत बड़ी सेवा है क्षय रोगियों को सरकार का तो सहयोग मिलता ही है अगर आमजन का ओर भामाशाओ का सहयोग मिलता है तो हमारा भारत देश जल्दी क्षय (टीबी) मुक्त हो सकता है। पोस्टिक पोषाहार के भामाशाह लालचंद चंदेल, डॉ. छगनलाल गहलोत (सीएलजी), स्वर्गीय विमला देवी जी w/o बाबूलाल अग्रवाल शिवगंज (छावनी), श्रीमती शीला हरवानी, उपेंद्र जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश राखेचा, भावेश मेवाड़ा, प्रेम सिंह राठौड़, जय श्री शक्ति धाम, राजू भाई लालवानी, निखिल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, बालाजी सुपरमार्केट, सुंदरभाई साण्डेराव एवं पाली शाखा के भामाशाहों के सहयोग से पोस्टिक पोषाहार किट वितरण किये गये।
इस प्रोजेक्ट के प्रभारी विमल मूंदड़ा व सुरेंद्र अग्रवाल ने संपूर्ण पोस्टिक कीट की शुद्धता व अच्छी तैयारी करके पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कपड़े के बैग में वितरित किए गये।
पाली शाखा के उपसभापति सिलावट ने रेडक्रॉस संस्था के सेवा कार्यो की व संस्था की पूरी जानकारी दी।
मंच का संचालन शाखा के सदस्य गिरीश शर्मा ने अपने बहुत ही शानदार अंदाज में किया।
पोस्टिक कीट वितरण में समाजसेवी नेनमल सोनी, टीबी सुपरवाइजर कल्पेश जोशी, पूजा अग्रवाल, कुसुम सोलंकी, डींकी मालवीया, कमलेश चौहान, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, रमेश कुमार, शांतिलाल, रवि कुमार, महेश कुमार एवं गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।