शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति का शव जवाई बांध के हवामहल की तरफ तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे गोताखोर की सहायता से बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान बाली तहसील के लुणावा निवासी दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल जाति जनवा चौधरी के रूप में हुई ।
सुमेरपुर। जवाई बांध हवा महल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक शव तैरता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को गोताखोरो की मदद से बाहर निकलवा सुमेरपुर राजकीय मोर्चरी में रखवाया। परिजन भी मौके पर मौजूद थे। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपूर्द करेंगे। अभी तक मौत के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जवाई बांध के हवामहल की तरफ तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस पर मौके पर पहुंच शव को गोताखोर की सहायता से बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान बाली तहसील के लुणावा निवासी दिनेश कुमार 35 पुत्र मांगीलाल जाति जनवा चौधरी के रूप में हुई। मृतक के परिजन भी जवाई बांध मौके पर उपस्थित रहे। रात होने की वजह से शव को सीएचसी सुमेरपुर में रखवाया गया।