सेंई बांध से पानी की आवक के चलते 14 सितंबर की रात 11 बजे गेट नंबर 2 व 10 को 1-1 इंच से बढ़ाकर डेढ़-डेढ इंच तक खोलकर जवाई नदी में पानी की निकासी की गई। जो शुक्रवार रात तक जारी रहीं। अभी तक जवाई बांध से नदी में 126 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया है।
सुमेरपुर। जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश के चलते शुक्रवार को भी जवाई बांध के गेटों से नदी में पानी की निकासी की गई। जवाई बांध के गेट नंबर 2 व 10 से गुरूवार रात 11 बजे गेज बढाकर 1.5-1.5 इंच खोला गया। जो शुक्रवार रात तक जारी रहा।
जल संशाधन विभाग के एईएन रोहित कुमार ने बताया कि सेंई बांध से पानी की आवक के चलते 14 सितंबर की रात 11 बजे गेट नंबर 2 व 10 को 1-1 इंच से बढ़ाकर डेढ़-डेढ इंच तक खोलकर जवाई नदी में पानी की निकासी की गई। जो शुक्रवार रात तक जारी रहीं। अभी तक जवाई बांध से नदी में 126 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया है। जवाई से छोड़ा पानी जालोर जिले के आहोर तक पहुँच चुका है। आहोर तक पहुंचने में 6 दिन लगे है। इधर गेटों के गेज बढाने पर एक बार फिर जवाई नदी में पानी की आवक बढ़ी। जल संशाधन विभाग द्वारा पेयजल के लिए रोजाना लिए जा रहे पानी से तुलना की जाए तो जवाई बांध से अभी तक नदी में 126 एमसीएफटी पानी छोडा गया है यानि यह पानी 20 दिन तक पीने के काम में आता। गौरतलब है कि जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंचने पर गत 10 सितंबर को जवाई के गेट नंबर 2 व 10 को एक-एक इंच खोला गया था। उसके बाद 13 सितंबर को गेटों का गेज बढाकर 3.6 किया जाकर नदी में पानी छोडा गया था। इसके बाद 14 सितंबर को गेज 3-3 इंच कर नदी में पानी छोडा गया था।