NATIONAL YUTH DAY SPECIAL पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के एक छोटे से गाँव रामनगर के एक 26 वर्षीय युवा देवेंद्रसिंह सिसोदिया युवाओ के लिए मिसाल बन कर उभरे। देवेन्द्र सिंह ने सीएलजी शिक्षण संस्था से शिक्षा प्राप्त कर खेलो में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सुमेरपुर का प्रतिनिधित्व किया है उन्होंने अब तक दो बार राज्यस्तर एवं एक बार राष्ट्रीय फेडरेशन के माध्यम से प्रतिनिधित्व कर चुके है ।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन किये कार्य
देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युव केंद्र में 2 साल तक निस्वार्थ भाव से युवाओं को प्रेरित करने एवं गांव गांव प्रशासन के साथ सेवाएं दी एवं स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के माध्यम से एनजीओ का गठन किया जिससे अनुभवी एवं युवाओं चिन्हित कर उन्हें शिक्षा एवं खेल हेतु प्रेरित किया जिनसे गांवो में निशुल्क कैंप आयोजित किये एवं 400 से अधिक युवाओं का युवा क्लब का गठन कर केंद्र सरकार की योजनाओ से लाभान्वित करवाया ।
आज से 3 वर्ष पहले खेल क्षेत्र की भी शुरुआत की,
देवेंद्रसिंह सिसोदिया एक क्रिकेट का खिलाड़ी रहें एवं शिक्षा और खेल
दोनो को एक साथ महत्व दिया, खेलो को लेकर देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने क्षेत्र में हर
संभव प्रयास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करवाने का कार्य किया है ।
देवेंद्रसिंह सिसोदिया उन हर मुश्कील परिस्थितियों से निकले है
उन्होंने खिलाड़ी की भावनाओ को हमेशा समझा है खिलाड़ियों के हित में हमेशा आवाज को
उठाया है ।
सुमेरपुर में युवाओं को प्रेरित करने देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने 2021 में खेल अकादमी
एलिट स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जिसमे उन्होंने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा
को आमंत्रित कर सुमेरपुर के खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया है ताकि अंतराष्ट्रीय
खिलाड़ी के आगमन से प्रतिभाओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
सुमेरपुर से एवं आसपास के गांवो से करीबन अब तक 600 खिलाड़ियों को
मार्गदर्शन प्रदान कर चुके है एवं 300 से अधिक अभावग्रस्त खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से
निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है एवं उनके यूनिफॉर्म से लेकर अनुभवी प्रशिक्षक
एवं खेल संसाधनों का पूरा खर्च में स्वयं उठा रहा है ।
स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के माध्यम से काम
देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के माध्यम से
हर राष्ट्रीय त्योहार पर कार्यक्रम आयोजित कर खिलाडियों को हर संभव मदद पहुंचाने
का कार्य किया । उन्होंने अनुभवी टीम द्वारा प्रत्येक गांवो में विभिन्न
क्षेर्णियो के खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे है एवं उन्हें खेलो के प्रति जोड़ा
जा रहा है ।
सम्मान –
इन समस्त कार्यों के तहत देवेंद्रसिंह सिसोदिया को नेहरू युवा केंद्र
से राज्यस्तर एवं 2 बार जिला कलेक्टर एवं 2 बार उपखंड पर सम्मानित हो चुके है और 2024 में अप्रैल मई
में राष्ट्रीय द्रोणाचार्य अवार्ड हेतु भी उनको मनोनित किया जा चुका है ।
2023 में
राजस्थान सरकार ने जिला कराटे संघ का अध्यक्ष बनाया