शिवगंज, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर युवा एकता मंच इकाई शिवगंज द्वारा हिन्दू नववर्ष का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
मंच के सक्रिय सदस्य श्रवण कुमावत ने बताया कि हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शिवगंज के कार्यकर्ताओं ने गजानंद मंदिर परिसर में एकत्रित होकर रंगोली सजाई, 101 दीपक जलाए और आकर्षक आतिशबाजी के माध्यम से पर्व का स्वागत किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना एवं युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना था।
धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन
कार्यक्रम के दौरान मंच के प्रदीप प्रजापत ने कहा कि युवा एकता मंच एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। उन्होंने बताया कि मंच पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्थान और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में हिन्दू नववर्ष के इस पावन अवसर पर शिवगंज के युवाओं ने मिलकर गजानंद मंदिर परिसर को भगवा ध्वजों से सजाया, भव्य रंगोली बनाई, दीपमाला जलाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया और सभी को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
मंच के वरिष्ठ सदस्य कृष्णपाल सिंह ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने दोपहर से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। शाम 4 बजे से सभी युवा कार्यकर्ता अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में जुट गए और पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भारत माता की जय, जय श्री राम और वंदे मातरम् के गगनभेदी जयघोष के साथ अपने उत्साह और आस्था को अभिव्यक्त किया।
इस विशेष अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ता नरेश कुमावत, अनीश माली, रूपेश सुथार, अजय रावल, विनोद प्रजापत, सिद्धार्थ परिहार, संजना परिहार, हर्ष प्रजापत, महिपाल सुथार, गणपत कुमावत, अभिषेक गर्ग, जयपाल भाटी, वरुण वैष्णव, सुरेंद्र, राहुल कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।