शिवगंज कन्या गुरुकुल के सामने स्थित अग्रवाल कॉलोनी में गणगौर उत्सव के अवसर पर एक विशेष पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 'एक व्यक्ति, एक पौधा' मिशन और हार्टफुलनेस संस्था की प्रेरणा से अग्रवाल समाज की महिलाओं ने 'गौरेया आओ ना' अभियान के तहत परिंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य गौरैया संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।
गौरैया संरक्षण का संकल्प-इस आयोजन में सी.ए. चेतन अरोड़ा, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत और समाजसेवी अमिता अग्रवाल ने अग्रवाल समाज की महिलाओं को गणगौर उत्सव के माध्यम से गौरैया संरक्षण का संकल्प दिलाया। सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे पशु-पक्षियों की सेवा के लिए कार्य करेंगी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने घरों के बाहर पेड़ों पर परिंडे लगाए और उनमें पानी भरा, ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को जल उपलब्ध हो सके। इस दौरान 21 परिंडे वितरित किए गए, जिससे गौरैया संरक्षण के प्रति सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
गौरैया संरक्षण की आवश्यकता-पिछले कुछ वर्षों में शहरीकरण, प्रदूषण और प्राकृतिक आवासों के क्षरण के कारण गौरैया की आबादी में भारी गिरावट आई है। इस संकट को ध्यान में रखते हुए गणगौर उत्सव के साथ 'गौरेया आओ ना' कार्यक्रम को जोड़ा गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को पक्षियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना, उन्हें दाना-पानी उपलब्ध कराने और उनके घोंसलों के लिए सुरक्षित स्थान देने हेतु प्रेरित करना था।
योग और ध्यान का संदेश-सी.ए. चेतन अरोड़ा ने इस अवसर पर महिलाओं को योग और ध्यान की गतिविधियों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग और ध्यान को अपनाना आवश्यक है। यह न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि संपूर्ण जीवनशैली को भी सकारात्मक दिशा में ले जाएगा।
प्रकृति संरक्षण का आह्वान-सी.ए. प्रिंस अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, बल्कि यह गौरैया जैसी पक्षी प्रजातियों के संरक्षण में भी सहायक होगा। साथ ही, यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति-इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से परेस जैन, सी.ए. प्रिंस अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, कन्नू अग्रवाल, पूर्वा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सेजल अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, कृति अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, डॉली अग्रवाल, महक अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, पुन्ना अग्रवाल, यशवी अग्रवाल, लवली अग्रवाल, डेलू अग्रवाल सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अग्रवाल समाज का सराहनीय योगदान-पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने इस कार्यक्रम की सराहना की और गौरैया संरक्षण में सहयोग देने के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया। अमिता अग्रवाल ने परिंडा वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महिलाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन ने न केवल गणगौर उत्सव को विशेष बनाया, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण और पशु-पक्षी सेवा के प्रति जागरूक करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। यह प्रयास अन्य समाजों और संस्थाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।