सुमेरपुर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में प्रशासक एवं एसडीएम कालूराम कुम्हार, एक्सईएन विकास लेधा, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्रसिंह, सीआई रविंद्रसिंह खींची तथा एक्सईएन नरपतसिंह राजपुरोहित शामिल थे। अधिकारियों ने शहर के महत्वपूर्ण चौराहों और सड़कों का जायजा लिया तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु:
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जालोर चौराहे से राजगुरु सर्किल, राजगुरु सर्किल से बीजापुर बस स्टैंड, गांधी मूर्ति से भैरू चौक तक यातायात की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान दुकानदारों और व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकान के बाहर निर्धारित सीमा में ही सामान रखें और ग्राहकों को भी सफेद पट्टी के भीतर वाहन पार्क करने के लिए निर्देशित करें। साथ ही, सड़क किनारे चाय की थड़ी लगाने वालों और हाथठेले वालों को भी निर्देश दिए गए कि वे स्वच्छता बनाए रखें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। प्रशासन ने सख्त हिदायत दी कि सभी दुकानदार एवं फुटपाथ विक्रेता अपनी दुकानों के आगे कचरा पात्र अनिवार्य रूप से रखें।
अवैध बैनर और होर्डिंग हटाए गए:
निरीक्षण के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लगे बैनर और होर्डिंग्स को भी हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महापुरुषों की मूर्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के बैनर या होर्डिंग लगाना प्रतिबंधित है। नगर पालिका की टीम ने मौके पर ही कई अवैध पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे ऐसे कृत्यों से बचें, अन्यथा भविष्य में बिना किसी पूर्व सूचना के सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सफेद लाइनिंग से पार्किंग व्यवस्था होगी दुरुस्त:
निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने सुझाव दिया कि गांधी चौराहा से भैरू चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर सफेद पट्टी निर्धारित की जाए, ताकि दोपहिया वाहन उक्त पट्टी के भीतर ही पार्क किए जा सकें। इस सुझाव को प्रशासक ने गंभीरता से लिया और जल्द ही इस क्षेत्र में सफेद लाइनिंग करने का आश्वासन दिया। इससे सड़क पर बेतरतीब पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार, यातायात प्रभारी दौलतसिंह, चूनाराम जाट समेत नगर पालिका के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। प्रशासन का यह प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक होगा और नागरिकों को सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी।