सुमेरपुर विकास मंच एवं विनायक सेवा संस्था द्वारा आयोजित देश की पहली मल्टी फॉरमैट डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 'सुमेरपुर चैंपियंस ट्रॉफी' का शुभारंभ कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान हरीशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
खेल प्रेमियों को मिली नई सौगात
शुभारंभ समारोह में पूर्व प्रधान हरीशंकर मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुमेरपुर क्षेत्र में पहली बार एक प्रतियोगिता में विभिन्न फॉर्मेट्स खेले जाएंगे। इस अनोखे टूर्नामेंट में आठ साल से लेकर 60 साल तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने की प्रेरणा दी और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है।
प्रतियोगिता में भागीदारी और प्रारूप
आयोजक जगदीश राजपुरोहित एवं मनोहर देवड़ा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक टीमें और 1500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। सबसे पहले 14 वर्षीय बच्चों और महिला खिलाड़ियों के मैच खेले जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेएनवीयू जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि सुमेरपुर जैसे छोटे कस्बे में इतने बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को खेलते हुए देखना अत्यंत सुखद अनुभव है।
शुभारंभ मैच और प्रतियोगिता की विशेषताएँ
पूर्व प्रधान हरीशंकर मेवाड़ा ने बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसके बाद भव्य आतिशबाजी भी की गई।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मयूर एकेडमी और भेरू दादा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मयूर एकेडमी विजेता रही। वहीं, दूसरा मैच सुमेरपुर स्ट्राइकर्स और शेरा सुपर क्वीन के बीच खेला गया, जिसमें शेरा सुपर क्वीन ने जीत दर्ज की।
कमेटी सदस्य सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं पुष्पकांत मेवाड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईपीएल जैसी रोमांचक होगी। इसमें कई एलिमेंट्स आईपीएल से प्रेरित हैं, जैसे लाइटिंग वाले स्टंप्स और बेल्स का उपयोग। प्रतियोगिता में पहली बार अजमेर से महिला अंपायर जया कोरानी को अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रतियोगिता में उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर राजपुरोहित विकास समिति अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राजपुरोहित, पार्षद प्रतिनिधि मनोहर देवड़ा, विनायक सेवा संस्था के अध्यक्ष पुष्पकांत मेवाड़ा, मान सिंह खिवांदी, हरेंद्र चौधरी, विकास सीपा, विनोद पारख, कपिल लूणिया, कान्तिभाई पारख, शेरू भाई पारख, नमामीनिधि फार्मा से पूराराम देवासी, गलथनी उपसरपंच मान सिंह रामनगर, एलिट स्पोर्ट्स एकेडमी निदेशक देवेंद्र सिंह रामनगर, भवानी सिंह पुराड़ा, साहिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समिति की प्रमुख भूमिकाएँ
कमेटी सदस्य मान सिंह खिवांदी और शैतान कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन उच्च स्तर पर किया जा रहा है। इस दौरान समिति के अन्य सदस्य शैतान कुमार, जगदीश राजगुरु, जय किशन कुम्पावत, अशरफ अली, दीपक चावरिया, अनवर पठान, रवि चौहान, गोविंद मेघवाल, डूंगर दास, मनीष चावरिया, मीठालाल मीणा, हितेश मीणा, आयुष, सिद्धार्थ चावरिया, हेमेन्द्र सिंह, आशीष देवड़ा, नवाब खान, लकी सिंह, राजपाल मीणा, टीनू पठान, अज्जू, अरशद खान, राजा, सुलेमान आदि भी उपस्थित थे।
यह टूर्नामेंट न केवल स्थानीय बल्कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं को भी नई दिशा देने वाला साबित होगा।