स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुमेरपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में कप्तान शैतान सिंह बिरोलिया की अगुवाई में नागरिक एकादश ने प्रशासन एकादश को 6 विकेट से पराजित कर जीत अपने नाम की।
मैच के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा रहे, जिन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक प्रदान किए।
टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान विकास कुमार ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन नागरिक एकादश के युवा गेंदबाजों हेमंत अग्रवाल, राजपाल मीणा, पंकज और करण की धारदार गेंदबाजी के सामने प्रशासन एकादश निर्धारित 10 ओवर में केवल 57 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही और शुरुआती दो झटके लगे। लेकिन जगदीश राजपुरोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए और टीम को 7 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के पश्चात मुख्य अतिथि चतुर्भुज शर्मा ने कहा कि – “हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को होने वाले ऐसे मैत्री क्रिकेट मैच प्रशासन और नागरिकों के बीच आपसी सौहार्द और स्नेह को मजबूत करते हैं। ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए।”
वहीं नागरिक एकादश के कप्तान शैतान सिंह बिरोलिया ने कहा कि – “जीवन में हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है।”
इस अवसर पर एडवोकेट शेर सिंह मेवाड़ा, मनप्रीत मेहरा, पार्षद भरत बोराणा, अनित मेवाड़ा, पटवारी जितेंद्र सिंह, विक्रम विश्नोई सहित अन्य खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।