पाली, 18 मार्च। पशुपालन व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को पाली के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सरस डेयरी पार्लर के बूथ पर थीक शेक व सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पाली डेयरी संघ द्वारा सॉफ्टी व थीक शेक के लोगो का भी विमोचन किया गया।
मंत्री कुमावत ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि पाली जिला डेयरी संघ ने पाली के नागरिकों के लिए शुद्ध व गुणवत्ता युक्त आइसक्रीम और थीक शेक की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर पालिका, उपखण्ड एवं पंचायत समिति स्तर पर सरस डेयरी बूथ स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाली डेयरी के उत्पादों की शुद्धता और गुणवत्ता के कारण बाजार में पाली डेयरी के घी की मांग अन्य डेयरियों से अधिक है।
इस अवसर पर डेयरी संघ के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह बिठिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि डेयरी प्रबंधन उत्पाद की शुद्धता व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने समारोह में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।