सुमेरपुर। शुक्रवार तड़के सुमेरपुर के जाखा नगर बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3:15 बजे सुदामा होटल के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सुमेरपुर सदर थाना प्रभारी भगाराम मीणा
के अनुसार, कार मुंबई से पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित
डायलाना कला गांव जा रही थी। कार में कुल 7
लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच में सामने
आया है कि संभवतः ड्राइवर को झपकी लगने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह
ट्रक से जा टकराया।
हादसे
में जान गंवाने वाले:
सुरेश रावल (49) पुत्र सोहनलाल रावल
सीता रावल (45) पत्नी सुरेश रावल
प्रहलाद रावल (14) पुत्र सुरेश रावल
विष्णु रावल (14) पुत्र उत्तम रावल
गंभीर
रूप से घायल:
अनिता रावल (38) पत्नी प्रवीण रावल
दिया रावल (18) पुत्री प्रवीण रावल
हर्षिता रावल (18) पुत्री सुरेश रावल
सभी
मृतक और घायल पाली जिले के डायलाना कला गांव के निवासी हैं। घायलों का सुमेरपुर के
अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों
को मोर्चरी में भिजवाया गया।