Jawai Bandh 52.35 Feet
सुमेरपुर। शहर में शुक्रवार को भारी उमस के बाद शाम को बारिश हुई। बारिश का दौर रूक-रूक कर चलता रहा। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम में ठंड़क सी घुल गई। रोड़ पर पानी की भराव हो गया। लोगों ने उमस से राहत की सांस ली। इधर जवाई बांध में बेडा नदी से होते हुए मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जवाई का गेज शाम 5 बजे 52.35 फीट के साथ 5157.20 एमसीएफटी दर्ज किया गया। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट के साथ 7327.50 एमसीएफटी है। फीट के हिसाब से जवाई बांध में 8.90 फीट की ओर जरूरत है। जबकि एमसीएफटी की बात करे तो अभी कुल भराव क्षमता 7327.5 एमसीएफटी के मुकाबले 2170.15 एमसीएफटी पानी के आवक की और जरूरत है। एमसीएफटी के हिसाब से अभी जवाई बांध 30 फीसदी खाली है।