करीब साढे 12 बजे पुराड़ा पुलिया के पास पीछे से आ रहीं कार ने रमेश कुमार लोहार के बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रमेश कुमार लोहार गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर घायल अवस्था में रमेश कुमार लोहार को राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
सुमेरपुर। नगर के पुराड़ा हाईवे पर सोमवार दोपहर को एक बाइक को कार ने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए राजकीय हॉस्पिटल सुमेरपुर पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई महेन्द्र कुमार की रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में महेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा भाई जालोर जिले के कवला गांव निवासी हाल शिवगंज के गणेश नगर निवासी रमेश कुमार 45 पुत्र मगाराम लोहार खिवांदी रोड़ पर अलमारी के कारखाने में काम करता है। जिसे मिलने के लिए मैं दोपहर को कवला से कारखाना पहुंचा। जहां से हम दोनों करीब साढे 12 बजे अलग-अलग बाइक लेकर शिवगंज उनके घर के लिए रवाना हुए। पुराड़ा पुलिया के पास पीछे से आ रहीं कार ने रमेश कुमार के बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रमेश कुमार गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर घायल अवस्था में रमेश कुमार को राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर राजकीय हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।