सुमेरपुर। आमजन को कार्य के लिए नगर पालिका जाने पर बार-बार अपनी सीट पर अनुपस्थित रहने व कार्य अटकाने वाले पालिका कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर सोमवार को विधायक जोराराम कुमावत औचके निरीक्षण करने नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां नगर पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के साथ उपस्थिति रजिस्टर लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों के चौंबर में जाकर हाजिरी चौक की। इस दौरान कई कार्मिक बिना सूचना या प्रार्थना पत्र दिए अनुपस्थित मिले। जिनकी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही ईओ को अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से आमजन की नगरपालिका कार्मिकों के समय पर नहीं आने, कार्यालय में उपस्थित नहीं होने और आमजन के कार्य अटकाने की शिकायतें मिल रही थी। साथ ही शहर में निर्माण के कार्याे में घटिया गुणवत्ता सामग्री का उपयोग करने और शहर की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
4 कार्मिक अनुपस्थित मिले, कार्रवाई के निर्देश दिए
विधायक कुमावत सवेरे 11 बजे पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां पालिकाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदो के साथ हाजिरी रजिस्टर लेकर कृषि भूमि पट्टा विभाग, 69 पट्टा विभाग, विकास शाखा, संस्थापन शाखा, रोकड़ शाखा, स्टोर शाखा, नरेगा कार्य स्थल, सांई गार्डन सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पट्टा शाखा में आरआई नरेन्द्रसिंह काबा, विकास शाखा में वरिष्ट लिपिक हनुवन्तसिंह, संस्थापन शाखा में वरिष्ट लिपिक योगेश गर्ग, फायरमेन बसंतकुमार अनुपस्थित पाए गये। जिनकी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की गई। विधायक ने अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश दाधीच को नगरपालिका कर्मचारियों की नियमित उपस्थित करने के लिए पाबन्द करने, साफ़ सफाई व्यवस्था सुधारने, शहर में हुए सी.सी सड़कों के घटिया निर्माण कार्याे को चेक कर सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता के खिलाफ कार्यवाही करने एवं घटिया निर्माण के कारण नगरपालिका को हो रहे राजस्व नुकसान की वसुली इन जिम्मेदार अधिकारियों से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विधायक कुमावत ने उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह देवल से दुरभाष पर नगरपालिका सुमेरपुर की यथास्थिति की जानकारी दी व उचित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष चत्रभुज शर्मा, पार्षद पूनमसिंह परमार, पार्षद सतवंतसिंह, कार्यालय सहायक भंवरलाल सैन सहित अन्यजन मौजूद रहे। काम बताए तो विधायक से उलझे सहायक अभियंता, मेडिकल छुट्टी का बोल चले गए निरीक्षण के दौरान विधायक कुमावत पालिका के प्रथम तल पर स्थित सहायक अभियन्ता विनोद कुमार सोलंकी के कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां कार्मिकों द्वारा विधायक आए कहने पर भी वे कक्ष से बाहर नहीं आए। यह देख विधायक ने जोर से कहा कौन है, अंदर तब सहायक अभियंता अपने कमरे से बाहर आये तो विधायक ने शहर में बारिश से हुए गड्ढों, क्षतिग्रस्त नालियो का एस्टीमेट बनाने, सी.सी सड़कों के घटिया निर्माण की जांच करने की बात कही तो सहायक अभियंता ने कहा मेरे पैर में फ्रैक्चर था। वे मौके पर ही विधायक के साथ खड़े पार्षदों से उलझ गये और फिर वहां से मेडिकल पर जाने की बात कह कर चले गये। पालिकाध्यक्ष व पार्षदों ने बताया कि सहायक अभियंता किसी की नहीं सुनते, कार्य भी नहीं करते। लोगों ने बताया कि सहायक अभियंता कार्यालय में शराब पिये हुए थे और अक्सर ऐसा होता रहता है। इसके उपरान्त विधायक ने नरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया।
आमजन की लगातार शिकायते मिल रहीं थी। कार्मिक कार्यालय आकर हाजिरी भरवाकर चले जाते थे। लोग आते तो अनुपस्थित मिलते थे जिससे उनके कार्य अटक रहे थे जिससे वे परेशान हो गए। औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थित जांच ईओ को अनुपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने व कर्मचारियों की नियमित उपस्थित रहकर आमजन के कार्य करने के लिए पाबन्द करने के निर्देश प्रदान किए।
जोराराम कुमावत, विधायक, सुमेरपुर।
मैने अभी पदभार ग्रहण किया है। आमजन की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। अनुपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ओम दाधीच, ईओ, सुमेरपुर।
पिछले लंबे समय से आमजन की शिकायत मिल रहीं थी कि पालिका कार्मिक कार्यालय मंे अनुपस्थित रहते है। जिसके कारण उनके कार्य नहीं हो रहे है। जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन क समस्याओं का समाधान करने निरीक्षण कर कार्मिकों को पाबंद किया गया।
चत्रभुज शर्मा, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, सुमेरपुर।