सुमेरपुर। 11 सूत्री मांगों को पुरा करवाने को लेकर मंगलवार को राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देश एवं पाली जिला शाखा के आह्वान पर सुमेरपुर ब्लॉक उपशाखा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ब्लॉक के नर्सिंग कर्मी उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने सीएम के नाम ज्ञापन देकर केन्द्र के समान वेतन एवं भत्ते करवाने, नर्सेज के लिए कैडर स्थापित करवाने, नर्सेज के लिए निदेशालय की स्थापना करवाने, संविदा प्रथा बंद करवाने, नर्सेिंग प्रशिक्षणार्थियों के स्टाईफण्ड में बढ़ोतरी करने, सीनियर नर्सिंग पद को राजपत्रित करते हुए दवा लिखने का अधिकार देने समेत अन्य मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय रतनसिंह राजपुरोहित, रमजान खान, नरपतसिंह, मो. असलम, परबत, थानाराम, चंपालाल, हिरालाल, हेमंत बावल, परवेन्द्रसिंह, संतोष कुमारी, सुनिता कुमारी, चंद्रा बी समेत वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर, जीएनएम, एएनएम, एलएचवी आदि उपस्थित रहे।