सुमेरपुर। श्री क्षत्रिय घांची समाज शिक्षा समिति सुमेरपुर-शिवगंज की आम बैठक रविवार को गुदरिया जाव स्थित घांची समाज धर्मशाला में अध्यक्ष जगदीश परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समाज का 11वां प्रतिभावान सम्मान व स्नेह मिलन समारोह काना कोलर स्थित कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 7 व 8 अक्टुबर को आयोजित करवाने को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष परिहार ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर देवाराम परमार शिवगंज, मूलाराम परमार शिवगंज, मोहनलाल परमार छावणी, डा. ललित परिहार बाली, अशोक परिहार सुमेरपुर, मोहनलाल परिहार सुमेरपुर व पुखराज सोलंकी जाखोड़ा, सचिव सुरेश परमार सुमेरपुर, सहसचिव शंकरलाल परमार करनवा, कोषाध्यक्ष पोकरराम परमार छावणी व सहकोषाध्यक्ष पद पर नरपत परमार छावणी को मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर बहुमान किया गया। सभी का उपस्थित जन द्वारा माला पहनाकर बहुमान किया गया।
अध्यक्ष परिहार ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर निर्णय लिए गए। जिसमें भोजन, टेंट, जल व्यवस्था, लाईट डेकोरेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित फर्माे को कार्य का ठेका दिया गया। नए सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया अध्यक्ष परिहार ने नए सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया। सचिव सुरेश परमार ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क जल्द जमा करवाने, नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता शुल्क 3100 रूपए रखने, दिनांक 21 अगस्त 2022 से लेकर अभी तक समाज के पांच पारों के वे व्यक्ति जिनका राज्य व केन्द्र सरकार में सरकारी सेवा में चयनित हुए समाजजन का पत्रिका में फोटो छापने व समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसकी सूचना 5 अगस्त तक देने पर ही मान्य होगा। सम्मान समारोह में सहयोग के लिए समाज के भामाशाहों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। अंत में अध्यक्ष परिहार ने सभी भामाशाहों, संरक्षक व समाज के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया गया। 7 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 8 को सम्मान समारोह उपाध्यक्ष मोहनलाल परमार ने बताया कि 11वां दो दिवसीय प्रतिभावान सम्मान समारोह काना कोलर स्थित कांबेश्वर धाम परिसर में आयोजित होगा। जिसमें पहले दिन 7 अक्टुबर की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें समाज की प्रतिभाए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी। वहीं दुसरे दिन 8 अक्टुबर को समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर भामाशाहों व अतिथियों का भी बहुमान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को अपने आवदेन 2 सितंबर 2023 तक जमा करवाने होंगे। प्रतिभावानों का परीक्षा परिणाम 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2023 तक का ही मान्य होगा। जिसमें सम्मानित, छात्रवृति व अन्य के लिए अलग-अलग आवेदन भरने हांेगे। समाज की यह प्रतिभाएं होगी सम्मानित सहसचिव शंकरलाल परमार ने बताया कि समारोह में कक्षा 8 में ए ग्रेड, कक्षा 9 में 75 प्रतिशत या अधिक, कक्षा 10,11 व 12 में 70 प्रतिशत या अधिक अंक, डिप्लोमा, युजी व पीजी डिग्री में 65 प्रतिशत या अधिक, राज्य, राष्ट्रीय व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले खिलाड़ी, सीए में अंतिम परिणाम, उत्कृष्ट सेवाओं पर उपखंड, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सरकार से सम्मानित एवं स्काउट व गाइड में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की प्रतिभाओं को बहुमान किया जाएगा। बैठक में समाज के भामाशाहों, पदाधिकारियों, मार्गदर्शकों, सलाहकारों व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।