- पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 1 मोटर साईकिल बरामद की
सुमेरपुर। पुलिस ने मंदिर में चोरी व मोटर साईकिल चोरी की कुल 15 वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड शिवराज उर्फ शिवा गमेती को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर मकानों के बाहर खड़ी मोटर साइकिलें चोरी करता व मंदिरों के ताले तोड़कर अन्दर घुसकर वारदात को अन्जाम देता था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू बाली एवं सुमेरपुर वृताधिकारी भूपेन्द्रसिंह के सुपरविजन में सीआई देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वारदात का खुलासा करने अनुसंधान शुरू किया। टीम ने मुखबीर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात का अन्जाम देने वाले संदिग्ध आरोपियों को दस्तयाब करने के लगातार प्रयास किये लेकिन संदिग्ध जगह बदलते रहे। गत 11 अगस्त की रात्रि के समय रामनगर सुमेरपुर से चोरी हुई मोटर साईकिल की चोरी करने वाले संदिग्ध को नेतरा पुलिया के नीचे से दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक मोटर साईकिल को जब्त किया। पुलिस द्वारा पुछताछ में मास्टरमाइंड आरोपी शिवराज उर्फ शिवा पुलिस थाना क्षेत्र सुमेरपुर, साण्डेराव, फालना, तखतगढ़, देसूरी व सादड़ी में अलग-अलग जगहों पर रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर मकानों के बाहर खड़ी मोटर साईकिल चोरी करना व मंदिरों के ताले तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी करने की कुल 15 वारदातों को करना स्वीकार किया हैं। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों व वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रहीं है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रकाश जीनगर, कांस्टेबल गोपाल वर्मा, राजकुमार, भरत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।