सुमेरपुर। सुमेरपुर विकास मंच एवं सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं स्टार ऑफ गोडवाड़ का भव्य आयोजन पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, सीएलजी के चौयरमेन डॉ. सीएल गेहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव भूराराम सीरवी की अध्यक्षता व समाजसेवी कान सिंह गुरडाई व नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। विकास मंच अध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि सम्मान समारोह व म्यूजिकल इवेंट स्टार ऑफ गोडवाड़ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। जिसमें दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 300 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता संतोष पिल्लई, महेश परिहार,सामाजिक कार्यकर्ता कोमल परिहार, किरण सिंह बांकली, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव डूंगरदास वैष्णव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, पार्षद नरेश कुमावत, सहवृत सदस्य शैतान कुमार, इब्राहिम सिलावट, देवेंद्र सिंह रामनगर, रवि अग्रवाल, श्रवण सिंघल, एडवोकेट राजेंद्र परिहार, हमीर सिंह, रघुवीर सिंह मीणा, संदीप अम्बेडकर, रिछपाल सिंह पराखिया आदि मौजूद रहे।
ऐसे आयोजन आज की जरूरत-मेवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान व् जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर जैसे छोटे कस्बों में ऐसे आयोजन आज के समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये आयोजन शहर का अब तक का सबसे भव्य आयोजन है जिसमे इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत उन्हें उचित मंच उपलब्ध करवाने की है।
अंको के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी-
गहलोत सीएल ग्रुप के चौयरमेन डॉ. गहलोत ने कहा कि आज के दौर में माता-पिता पढ़ाई को लेकर बच्चों पर बहुत दबाव डालते है। छोटी उम्र में ही कोचिंगों के चक्कर में उनका बचपन छीन रहे है, जबकि शिक्षा के साथ-साथ दुनियादारी का ज्ञान भी जरूरी है। पढ़ाई सिर्फ डिग्री दिलवाएगी लेकिन जब तक व्यवहारिक ज्ञान नहीं होगा तब जीवन में सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने सीएलजी ग्रुप द्वारा पिछले 20 वर्षाे से किये जा रहे सामाजिक कार्याे व शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्याे की भी जानकारी दी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव भूराराम सीरवी ने कहा की उन्हें ये देखकर ख़ुशी हुई और साथ ही आश्चर्य भी हुआ की सुमेरपुर जैसी छोटी जगह पर भी इतना टेलेंट भरा पड़ा है,ये बच्चे देश का भविष्य है और आगे जाकर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया
प्रभारी गोविंद मेघवाल ने बताया की स्टार ऑफ़ गोडवाड़ में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर शमा बाँधा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए करीब 300 प्रतिभागियों में से 70 प्रतिभागियों को चुना गया था, जिसमें निर्णायक मंडल के अजय ओझा, राजेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र लुनिया, मंजू तंवर, कोमल परिहार, पूनम गहलोत, गीता राव व इंद्रा सोलंकी द्वारा चयनित गायन में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से खुशबु बारोठ व सुमेर बारोठ, द्वितीय स्थान पर राही जैन व जितेंद्र कुमार और तृतीय स्थान पर पूर्णिमा गहलोत व मोहित खत्री रहे। सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजपुताना ग्रुप, द्वितीय बेड बॉयज ग्रुप और तृतीय स्थान पर हिमानी परिहार एंड ग्रुप रहा। नृत्य की सीनियर केटेगरी में प्रथम स्थान पर निकिता खंडेलवाल, द्वितीय स्थान पर डिंकी मालवीय और राधिका सोलंकी व तृतीय स्थान पर विनीता सिंह रहे। इसी प्रकार जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान पर हर्षिता देवड़ा, द्वितीय स्थान पर मुक्ति चावरियां एवं मुस्कान शर्मा और तृतीय स्थान पर नेहल, अलवीरा और ख़ुशी फौजदार रहे। इसी प्रकार मिस गोडवाड़ में प्रथम स्थान पर झील जैन, द्वितीय स्थान पर मधुबनी पटेल और तृतीय स्थान पर काजोल वैष्णव एवं बेस्ट किड्स में प्रथम स्थान पर सेरेना मेवाड़ा, द्वितीय स्थान पर मानसी लखारा व तृतीय स्थान पर आरव खान रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी गोविन्द मेघवाल, राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, रवि चौहान, मीठालाल मीणा, महेंद्र मेघवाल, सुरेश मेघवाल, किरण तीरगर, हेमंत देवासी नेतरा, रामचंद्र मेघवाल, प्रकाश देवासी का विशेष सहयोग रहा।