सुमेरपुर। नगर के विजयाराजे सिंधिया टाऊन हॉल में रविवार को सुमेरपुर विकास मंच एवं सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस की ओर से आयोजित हुए प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं स्टार ऑफ गोडवाड़ में बाय पास स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मंगलवार को प्राचार्य शैतानसिंह सांदू द्वारा बहुमान किया गया। प्राचार्य सांदू ने बताया कि सामुहिक नृत्य में स्वामी विवेकानंद स्कूल के राजपुताना ग्रुप की चित्रांशा, जानवी, दिव्या, गुंजान, दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान बेड बॉयज ग्रुप के देवराज, मोहित, ध्रुव, कुनाल व जय एवं तीसरा स्थान हिमानी परिहार एण्ड ग्रुप ने प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।