सुमेरपुर । विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक सेवाड़ी के जेतलवाव धर्मशाला में कल रात्रि 7:00 संपन्न हुई। , विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खिवांदी ने बताया कि बैठक संगठन की आचार पद्धति ओमकार मंत्र, एकात्मता मंत्र और विजयमहामंत्र के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सागरमल सोनी, जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, जिला प्रचारक नारायण लाल, जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया के अध्यक्षता व मार्गदर्शन में हुई। बैठक के प्रारंभ में जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने प्रांत बैठक का व्रत निवेदन किया जिसमें जिला ,प्रखंड ,खंड और गांव की रचना आगामी 6 माह के कार्यक्रम, पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । जिला कोषाध्यक्ष पुनाराम कुमावत में वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया ।
प्रांत समरसता प्रमुख सागरमल सोनी ने विश्व हिंदू परिषद के वार्षिक कार्यक्रम जिसमें स्थापना दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी ,रामनवमी, धर्म रक्षा निधि, सामाजिक समरसता दिवस, अखंड भारत संकल्प कार्यक्रम ,राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान, हुतात्मा दिवस ,शौर्य दिवस अमरनाथ यात्रा ,दुर्गा अष्टमी व विजयादशमी कार्यक्रम संबंधित जानकारी दी ।
वही जिला अध्यक्ष मुलाराम गहलोत ने कहा की राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जो जनवरी माह में बनकर तैयार हो जाएगा जिस की पुनः प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने देश भर में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बजरंग दल द्वारा शोर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है यात्रा का उद्देश्य देश में जागरण करना है
यात्रा पाली विभाग, बाली जिले के रानी से प्रारंभ होगी देसूरी, सादड़ी ,बाली,बीजापुर,बेड़ा नाना, जवाई बांध ,फालना,सुमेरपुर , तखतगढ़ से सांडेराव होते पाली की ओर प्रस्थान करेगी। बाली जिले में 3 दिन यात्रा रहेगी जो बड़ी बड़ी धर्म सभा, स्वागत कार्यक्रम सहित शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व आम जनता रथ यात्रा में भाग लेगी।
बैठक में अंतिम सत्र में जिला प्रचारक नारायण लाल ने पर्यावरण जन चेतना यात्रा को लेकर 6 अगस्त से 30 अगस्त तक हर मंडल स्तर पर यात्रा निकलेगी उसमें हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर जागरण करवाना है। कार्यविस्तार के लिए दायित्व सौपे ।
बैठक के अंत में जिला मंत्री बिरोलिया ने संगठन का कार्य विस्तार के लिए दायित्व की घोषणा की जो इस प्रकार है
पालक नियुक्त
बाली और रानी के पालक मूलाराम गहलोत,
देसूरी और बेड़ा के पालक शैतान सिंह बिरोलिया,
सुमेरपुर के पालक डूंगाराम प्रजापत
जिला कार्यकारिणी के दायित्व
जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष लखमा राम परमार बोया, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख नरेंद्र कुमार मेवाड़ा फालना ,जिला समरसता प्रमुख वनाराम चौधरी बाली जिला धर्म प्रसार प्रमुख देवेंद्रकुमार दवे भाटूंद, जिला सत्संग प्रमुख श्रवणकुमार उपाध्याय, जिला सुरक्षा प्रमुख दीपक परमार सुमेरपुर
प्रखंड के दायित्व
बाली प्रखंड मंत्री सुरेश वैष्णव
सुमेरपुर प्रखंड अध्यक्ष चंपालाल गहलोत ,मंत्री चैनदास वैष्णव
प्रखंड संयोजक नीलेश सांखला
रानी प्रखंड अध्यक्ष नेमाराम चौधरी ,मंत्री हमीर सिंह नाडोल ,संयोजक कमलेश माली ,
देसूरी प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह मादा,मंत्री श्रवण सिसोदिया, संयोजक महिपाल प्रजापत ढालोप बेड़ा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह ,मंत्री नेपाल सिंह ,संयोजक भारत भूषण भाटूंद, बाली नगर अध्यक्ष प्रवीण टेलर,सुमेरपुर नगर बाबूलाल सुथार, मंत्री पुखराज कुमावत ,संयोजक कुलदीप आचार्य
सेवाड़ी खंड अध्यक्ष लक्ष्मण पालीवाल, मंत्री पुखराज पालीवाल, संयोजक संदीप कुमार, भगवानपुरा संयोजक जयेश बंजारा अध्यक्ष लाबूराम देवासी, रानी नगर संयोजक अशोक माली, सेवाड़ी ग्राम के अध्यक्ष प्रवीण जैन ,मंत्री लाला राम प्रजापत, संयोजक अरुण सेन ,बारवा खंड देवी सिंह अध्यक्ष, पर्वत सिंह संयोजक ,बीजापुर अध्यक्ष भरत कुमार,संयोजक विक्रमसिंह, चाणोद खंड संयोजक लक्ष्मणसिंह, भाचुंदा संयोजक महेंद्रसिंह,राजपुरा संयोजक सतीश देवासी, भारूंदा संयोजक हरीश सुथार,बडगावड़ा संयोजक किरणकुमार की घोषणा की गई । वही प्रवीण घांची फालना को दायित्व से मुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खिवांदी ने किया । बैठक शांति पाठ के साथ संपन्न हुई ।
इस मौके विभाग सेवा प्रमुख जूमरलाल गर्ग,जिला संयोजक श्रीपालसिंह देवड़ा,जिला संघ विस्तारक पूराराम, जिला सेवा प्रमुख प्रकाश गहलोत, संघ के सुरेश रावल ,सुजाराम चौधरी, अमित देवगन,नरेंद्रसिंह चौहान श्रीसेला ,अमृतलाल कोट,संदीप दवे, जयदीप वैष्णव बेड़ा, रतन पूरी गोस्वामी,किरण पूरी गोस्वामी,रोहित रामावत देसूरी, भरत शर्मा भाटूंद,रवि गोस्वामी,मनीष, पंकज,रमेश,रवि, माली,लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित,सागर माली,सहित कार्यक्रता उपस्थित थे