सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध का गेज बुधवार सुबह 6 बजे तक बढ़कर 56.00 फीट के साथ 5915.00 एमसीएफटी दर्ज किया गया। जवाई बांध में पिछले कई दिनों से 24 घंटे में करीब आधे फीट की बढ़ोतरी हो रहीं है। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट के साथ 7327.5 एमसीएफटी है। जवाई शनै शनै अपनी भराव क्षमता की ओर बढ़ रहा है। आमजन व किसान इस बार जवाई के गेट खुलने की उम्मीद लगाए बैठे है।
जवाई बांध का गेज पंहुचा 56 फीट
Wednesday, August 02, 2023
Tags
Share to other apps