सुमेरपुर। तखतगढ़ समेत गांवों को उपखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग पोमावा पुलिया के नीचे व पास में पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के साथ हुई तेज बारिश के बाद पोमावा पुलिया के नीचे व पास की रोड़ बहकर चली गई थी। डेढ़ माह बाद भी अभी तक संबंधित विभाग ने रोड़ को दुरस्त करवाने की सूध नहीं ली। यहां से होकर निकलने में वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के नीचे इतने गड्ढें पड़ चुके है कि वाहन चालकों का निकलना भी दुर्भर हो गया है। कई वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके है। गड्ढों में वाहन चालक नहीं गिरे पुलिस बेरिकेट लगाया गया है। वाहन चालकों समेत दुकानदारों के खिलाफ रोड़ दुरस्त नहीं होने पर रोष व्याप्त है। यहीं हाल शहर के कई मार्गों का है जिन्हें पालिका प्रशासन द्वारा दुरस्त नहीं करवाया गया है। सबसे ज्यादा हालात जवाई बांध रोड़ के खराब है। यहां बड़े-बड़े गड्ढें पड़ गए है जो वाहनों को निकलने में परेशानी खड़े कर रहे है। पहले पालिका द्वारा झिंकरा डाला गया था जिससे ओर परेशानी बढ़ गई। झिंकरे के पत्थर से वाहन चालक चोटिल हो रहे है। शहर में सड़कों की दयनीय हालत के चलते आमजन में नगर पालिका के प्रति भारी रोष व्याप्त है।