सुमेरपुर लॉयन्स क्लब सुमेरपुर हिल्स के चार्टर अध्यक्ष व कार्यक्रम सयोंजक लायन पंकज राज मेवाड़ा ने बताया कि क्लब के चतुर्थ चार्टर दिवस व पद स्थापना समारोह शुक्रवार को साकरिया बैंक्वेट हॉल, जैन बोर्डिंग में आयोजित होगा जिसमे सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान मल्टीपल चैयरमेन व पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी, मुख्य वक्ता पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, स्थापना अधिकारी पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि विधायक जोराराम कुमावत, तहसीलदार सुश्री प्रांजल कंवर, पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, बीके बीरेंद्र भाई समाज सेवा प्रभाग हेडक्वार्टर कोडिनेटर ब्रह्माकुमारी माउंट आबू, बीके विजयलक्ष्मी बहन अतिरिक्त संयोजिका, समाज सेवा प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज, राजस्थान जोन
एवं विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के सानिध्य में होगा।
कार्यक्रम के सहसयोंजक सतीश हरवानी ने बताया कि सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी जिसमे अध्यक्ष भावेश मेवाड़ा, सचिव सौरभ चौहान, कोषाध्यक्ष विशाल सिंघवी एवं संचालक मंडल को पदभार ग्रहण करवाया जाएगा व चार्टर दिवस पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा, चार्टर सदस्य विशाल सिंघवी, हरीश परिहार, राजकुमार सुथार, सौरभ चौहान, सुमन सुथार, पूजा चौहान, श्वेता सिंघवी, वर्षा परिहार, प्रियंका मेवाड़ा का क्लब सदस्यों द्वारा बहुमान कर सम्मान किया जायेगा साथ ही क्लब हिल्स परिवार के सदस्यों द्वारा एक ही दिन में 11 तरह की अलग-अलग सेवा कार्य कर प्रान्त में एक बार ओर अनोठा सेवा कार्यो का रिकॉर्ड बनायेगे।
सचिव सुनीता मेवाडा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लॉयन्स एवं लियो क्लब हिल्स परिवार के सभी सदस्यों के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर क्लब सदस्य भावेश मेवाडा, विशाल सिंघवी, उपेंद्र जैन, प्रशांत सिंघवी, हरीश अग्रवाल, हरीश सोनी, विकासराज, महेन्द्रराज मेवाडा, पूजा चौहान, मोनिका मेवाड़ा, सुनीता मेवाड़ा, कंचन हरवानी, प्रियंका मेवाड़ा, मनीषा वैष्णव, लियो दीपिका व्यास, पीनल मालवीय, युधिस्ठिर सिंह चुंडावत, रविन्द्र सिंह भाटी, जनक सिंह सोढा, अक्षय भाटी, उपासना राजपुरोहित, कुसुम सोलंकी, पूजा अग्रवाल, अंकित कुमावत एवं सदस्य पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए है।