एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर पौधा-रस्म संग आदिवासी सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन नंदी गौशाला परिसर आयोजन किया गया ,इस अवसर पर कामधेनु गौशाला पदाधिकारियों व पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सांकलाराम गरासिया,ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल मीणा,मिथुन मीणा,विक्रम गरासिया को साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित कर उनके हाथो से आदिवासियों का प्रिय महुआ, रुद्राक्ष,कल्प वृक्ष रोपित कर जल,जंगल,जमीन संरक्षण संकल्प लिया,पुर्व में लगाए पौधो की सार संभाल की, आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करो का नारा दिया,इस अवसर पर सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, कामधेनु गौशाला अध्यक्ष रुपाराम देवडा,उपाध्यक्ष लालचन्द अग्रवाल, प्रतापराम माली , नैनमल सोनी,कुपाराम घांची, मदन मीणा प्रकाशकुमार राणा,सोनाराम राणा,हिम्मतराम,नारायण लाल, देवाराम मीणा,मनोहर मीणा, रामलाल मीणा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे