सुमेरपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए समीपवर्ती भारूंदा गांव स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर में मंगलवार रात पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मेघवाल कानपुरा के नेतृत्व में जन सम्पर्क यात्रा के तहत आमसभा मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
जन संपर्क यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया कि इस महंगाई के दौर में गरीब तबके के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कर राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सीएम गहलोत द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर की पुरे भारत भर में सराहना हो रहीं है। उन्होंने बताया कि गत 24 अप्रैल से 30 जून तक मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा महंगाई राहत शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं में आमजन का पंजीयन करवाया गया। जिसमें 500 रूपए में गैस सिलेडर, हर घर तक 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, राशन फ्री, 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना या 1000 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, न्यूनतम पेंशन 1000 रूपए करना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपए तक कवर, पशुपालकों को 40 हजार रूपए का पशुधन बीमा करवाना आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं है। इस योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया।
उन्होंने बताया कि घर की मुखिया महिला को संचार क्रांति से जोड़ने गहलोत सरकार द्वारा मोबाइल उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर जन-जन तक मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जनसंपर्क कर रहें है। पूर्व प्रधान ने बताया कि अबकि बार जिस प्रकार से राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महंगाई राहत कैंप योजना का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है उसमें लोगों में बहुत ज्यादा कांग्रेस के प्रति उत्साह है। शहरों और गांवों में अशोक गहलोत की योजनाओं की लोग सराहना कर रहे है। इससे लग रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में पुनरू परचम लहराएगी।
इस मौके पर भारूंदा सरपंच हिम्मताराम, प्रतापराम, जोताराम, फ़ाउलाल, पाताराम, प्रकाश, अनिल, टेकाराम, नरेश, रमेश, सुरेश, कपुराराम आदि उपस्थित रहे