सुमेरपुर। मुख्य बाजार स्थित एक फर्म में फर्जी बिल व अकाउंट बनाकर 2 करोड़ के गबन मामले में पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा।
सीआई देवेन्द्रसिंह ने बताया कि सुमेरपुर निवासी अनिल पुत्र मांगीलाल घांची एवं पुराडा निवासी दूदाराम पुत्र नरिंगाराम देवासी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने 5 दिन के लिए रिमांड दिया है। पुलिस तीसरे आरोपी रमेश राजपुरोहित की तलाश में भी जुटी हुई है।
गौरतलब है कि मुख्य बाजार स्थित फर्म गांधी चुन्नीलाल लालचंद एण्ड ब्रदर्स के प्रोपराइट लखपतराज गांधी ने गत दिनों थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उनकी दुकान पर सुमेरपुर निवासी अनिल पुत्र मांगीलाल घांची, पुराडा निवासी दूदाराम पुत्र नरिंगाराम देवासी और पुराडा निवासी रमेश राजपुरोहित काम करते है। वे माल बेचने और ग्राहकों से रुपए लाकर जमा करवाने से लेकर एकांउट का काम देखते थे। जुलाई 2023 को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए जब फर्म के अकाउंट की सीए के पास भेजा गया तो उसने 13 लाख जीएसटी टैक्स जुलाई महीने का बताया। रुपए ज्यादा देख उसने अकाउंट चेक किया तो सामने आया कि 11 जुलाई 2023 को रामेश्वर किराणा स्टोर दाताणी के नाम से 1 करोड़ 40 लाख 41 हजार 230 रुपए का माल बेचने का एक बिल सामने आया। फर्म के कम्प्यूटर में भी माल बेचने की एंट्री मिली जबकि रामेश्वर किराणा स्टोर दाताणी नाम की उनकी कोई पार्टी नहीं हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिछला अकाउंट खंगाला तो सामने आया कि तीनों आरोपियों ने एक राय होकर षड्यंत्र रचकर उसकी फर्म के फर्जी नाम के बिल काटे, फर्जी नाम से अकाउंट बनाया और फर्जी नाम से जमा-खर्च किया। उसकी फर्म का करोड़ों का घी-तेल फर्जी ग्राहकों के नाम से बेचान बताकर करोड़ों रुपए का बेचान कर नुकसान पहुंचाया। पिछले करीब 3 साल में फर्जीवाड़ा कर उसे करीब 2 करोड़ का नुकसान पहुंचाया।