सुमेरपुर। नगर पालिका अमले ने शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्गाे से अतिक्रमण हटवाकर रोड़ किनारों को अतिक्रमण मुक्त कराया। पिछले कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रहीं थी कि जवाई बांध रोड़, पुराना पाली बस स्टेण्ड समेत जालोर चौराहा समेत अन्य मार्गाे पर दुकानों के बाहर व रोड़ किनारे अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रोड़ किनारे लॉरिया, बाइक व दुकानों का सामान रखने से रोड़ संकरा हो गया था।

इसे देखते हुए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच के निर्देशन में टीम सदस्य एएसआई यशवंत परिहार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी के द्वारा नगर के पुराना पाली बस स्टेण्ड पर एक चाय थड़ी के पक्के निर्माण को हटाया गया। अतिक्रमण दस्ते को आते देख कुछ दुकानदारों ने अपने बाहर किए गए अतिक्रमण को स्वयं ही हटा दिया गया। जवाई बांध रोड़ पर स्थित दुकानदारों को किए गए अतिक्रमण हटवाने की पालिका प्रशासन द्वारा रोड़ पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। नगर के मुख्य बाजार व जालोर चौराहा पर भीड़भाड़ ज्यादा रहता है। अतिक्रमण की कार्रवाई से दुकानदारो व रोड़ किनारे लॉरी लेकर खड़े लोगों में हडकंप मच गया। अतिक्रमण की कार्रवाई का पता चलने पर अतिक्रमियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया।
इस कार्रवाई में पालिका टीम सदस्य मुकेश दत्ता, पृथ्वी सिंह, सोहन माली व संदीप समेत अन्य पालिका सफाई कर्मियों का भी सहयोग रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात प्रभारी चुनाराम व एएसआई प्रेम सिंह व अन्य पुलिस कर्मी ने सहयोग प्रदान किया।
मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की है। राहगीरों व वाहन चालकों को यदि आवागमन में परेशानी होगी तो पालिका प्रशासन की ओर से आगे भी अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ओम प्रकाश दाधीच, ईओ, नपा सुमेरपुर।