सुमेरपुर। शहर के जालोर चोराहा पर गत 22 अगस्त को एक महिला को दो युवको ने नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने व रूपए समेत जरूरी कागजात लुट कर फरार हो गए।
पीड़ित महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। नगर के राजाजी काॅलोनी निवासी पीड़िता चंपादेवी पत्नी सोहनलाल लोहार कसींदा का कार्य करती है। गत 22 अगस्त की शाम को कसींदा किए ओरना लेकर शिवगंज दुकान पर देकर आई व वहां से ओर कसींदा निकालने के लिए ओरना एक थैली में डालकर रिक्शा में बैठकर सुमेरपुर गांधी चोराहे पर ऊतरी। जहां से पैदल-पैदल जालोर चोराया की तरफ अपने घर की ओर जा रही थी। तभी पीछे से एक युवक आया व बोम्बे सिरामिक्स के पास उसे रोका व अस्पताल का पता पुंछने लगा। तब चंपादेवी ने कहा कि मुझे हाॅस्पिटल का पता मालूम नहीं है कहकर जाने लगी। तभी उस युवक के पहचान वाला एक लड़का और आया और उसने बोला कि यह जो पुंछ रहा उसका जवाब दो। और देवी-देवताओं का डर बताते हुए पीडिता को अगरबत्ती लेकर आने का बोला फिर भी वह नहीं रूकी व जाने लगी तो उसे रोका ओर इन्द्र पैलेस वाली गली में होटल के पीछे सीढ़ीयों पर बिठाया और उसे कुछ सुंघाया। इसके बाद महिला बेसूध सी हो गई व उसे कोई ध्यान नहीं रहा। फिर दोनों चोरों ने पीड़िता से कहा कि अपनी मुट्ठी बन्द कर खड़ी हो जाओ। और उसे आगे पीछे होने को कहा। इसके बाद पीड़िता के गले में पहनी सोने की चेन खुलवाई तो वो अपने पर्स में डालने लगी तो दोनो युवक ने ओरना वाली थैली में चेन डालने का बोला। उसने थैली में चेन डाल दी। उसके बाद बदमाशो ने 11 कदम दूर जाने का बोला तो वह चली गई तो पीछे से दोनो बदमास उसका पर्स व थैली लेकर भाग गये। यह घटना रोड़ पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें महिला के पास एक युवक आया व बात करने लगा। थोडी देर बाद वह महिला युवक के कहे अनुसार उसके पीछे-पीछे जाती दिखी।
पीड़िता ने बताया कि पर्स व थैली में सोने की चेन, डेढ़ तोला सोने की अंगुठी, आधा तोला एक चान्दी की अंगुठी व दो हजार रूपये रोकड़ा थे व अलमारी की चाबी, आधार कार्ड, बैक डायरी थी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर अज्ञात चोरो के खिलाफ जांच में जुटी हुई है।
palinewstoday की लोगो से अपील
आजकल लोगों के साथ फ्राॅड बहुत हो रहा है। किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करे, उनके द्वारा दी गई कोई वस्तु का सेवन नहीं करे। यदि आपके साथ कोई नहीं हो तो किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी मांगने या बातों में उलझाने की कोशिश करने पर परिजनों या परिचितों को मोबाइल काॅल कर सूचित करे। घर पर भी अकेले होने की स्थिति में कोई सामान बेचने वाले व अनजान व्यक्ति से बात नहीं करे