सुमेरपुर। कामधेनु छतीस कौम गौशाला में पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत पौधा रस्म संग स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
गौशाला सचिव राजेश कुमार जोशी ने बताया कि मारवाड़ गोडवाड क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता को लेकर पिछले कई वर्षों से आमजन में जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा-रस्म के माध्यम से पौधा-रोपण करने पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को नेशनल डिजिटल हरित क्रांति 2023 के तहत फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी उदयपुर व राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच द्वारा पर्यावरण बांड एंबेसडर सम्मान मिलने पर गौशाला परिसर गौशाला पदाधिकारियों साफा व दुपट्टा पहनाकर बहुमान कर गौमाता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। पर्यावरण प्रेमी को बधाई देने पहुंचे आल्पा, देवली, सोनपुरा,रामपुर गांव वासियों को बादाम व आंवला के 51 पौधे वितरण कर संरक्षण का संकल्प दिलवाया। नंदी गौशाला जाखानगर पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर सम्मान के उपलक्ष में पौधा रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। गौशाला अध्यक्ष रूपाराम देवड़ा,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल व समाज सेवी नैनमल सोनी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में कुमावत का विशेष योगदान है। धन खर्च तो कोई भी कर लेता है लेकिन पर्यावरण जागरूकता के लिए समय देना सबसे बड़ी उपलब्धि है आपके द्वारा गौशाला परिसर में लगाये गये पौधे आज वृक्ष का रुप ले चुके हैं ।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष रुपाराम देवडा, उपाध्यक्ष लालचन्द अग्रवाल,नैनमल सोनी, स्नेक प्रेमी अशोक सोनी, प्रतापराम माली, राजेश कुमार मालवीया,पुरण कुमावत, कैलाश कुमार सैन, महेंद्र कुमार सोनपुरा,भरत कुमार,मदनलाल मीणा,कुन्दन कुमावत,छैलसिह देवड़ा,विक्रम गरासिया,विरमाराम गरासिया, अमृत मालवीय प्रभुराम, लालाराम,अशोक कुमार, रताराम गरासिया, छगन मालवीय,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे