सुमेरपुर। राजस्थान युवा महोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर राजस्थान युवा बोर्ड के राज्य मंत्री सीताराम लाम्बा पाली जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सुमेरपुर के पराखिया गांव पहुंचे। राजस्थान युवा महोत्सव जिला समन्वयक विनोद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में स्वागत सभा आयोजित हुई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विनोद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गांव के वरिष्ठजन व युवाओं द्वारा राज्य मंत्री लांबा का 51 किलो के हार पहनाकर स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री लांबा द्वारा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रूपए में गैस सिलेडर, हर घर तक 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, राशन फ्री, 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना, निशुल्क मोबाइल वितरण योजना, राजस्थान युवा महोत्सव जैसी अनेको योजनाओं को बताते हुए सीएम अशोक गहलोत द्वारा आमजन को दी जा राहतों को जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लाभांवित करवाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पूर्व बालश्रम बोर्ड उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, डीएमएफटी सदस्य सुमेर सिंह मनवार, पीसीसीबी अध्यक्ष करण सिंह चाणोद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चंदन सिंह बाड़वा, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित, सुमेरपुर विधानसभा युथ कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश देवासी नेतरा, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, विशाल वैष्णव, जितेंद्र सिंह बरोलिया, अश्विन गहलोत आदि मौजूद रहे।