भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सेवा के चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट के अन्तर्गत राष्ट्रपति वह राज्यपाल के प्रेरणा से जिले में जो टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी के मरीजों के सहायतार्थ पोस्टिक पोषाहार किट बांटे जा रहे हैं। पाली हॉस्पिटल में वितरण के बाद उसी की श्रंखला में भामाशाहओ के सहयोग से मंगलवार को वितरण होगा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सुमेरपुर के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा ने बताया कि भामाशाओ के सहयोग से 50 पोस्टिक पोषाहार किट वितरण करने का कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार सुमेरपुर में रखा गया है। कार्यक्रम में अतिथि, समाज सेवी व भामाशाह के हाथों से पोषाहार के किट वितरण किये जायेंगे।
सुमेरपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की शुरुआत बेहतरीन सेवा कार्य से हुई है उसके लिये उन्होंने सभी भामाशाओ का सेवा सहयोग करने के लिये आभार भी जताया।
इस प्रोजेक्ट के प्रभारी विमल मूंदड़ा व सुरेंद्र अग्रवाल ने संपूर्ण पोस्टिक कीट की शुद्धता व अच्छी तैयारी करके पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कपड़े के बैग से वितरित किए जाएंगे। पाली सभापति जगदीश गोयल ने बताया कि इन टीबी ग्रसित पोस्टिक कीट वितरण हेतु पाली व सुमेरपुर के टीबी अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पूरा सहयोग कर रहे हैं, इस वितरण कार्यक्रम में मेघराज बंब, डॉक्टर जे.पी. उदावत, अमरचंद शर्मा, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र कोठारी, राजेश बलाई व सुमेरपुर शाखा के सरंक्षक एवं भामाशाह डॉ. सुरेश भंडारी, लालचंद चंदेल, सुरेशचंद्र सिंघल, गोविंद राठौर, सतीश हरवानी, विशाल सिंघवी, भावेश मेवाड़ा, रविन्द्रसिंह भाटी, युधिष्ठर सिंह चूंडावत एवं उपेंद्र जैन इस सेवा कार्य मे लगे हुए हैं