शिवगंज। नगर के आदिनाथ कालोनी मे एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लॉयन्स क्लब शिवगंज अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल व सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल ने बताया की सात दिवसीय मोच व जकड़न राहत निरूशुल्क सेवा शिविर नया पाली रूणेचा मे विरेन्द्र महाराज द्वारा रामदेवरा पैदल जातरुओ की सेवा का सराहनीय कार्य करने शिवगंज पहुंचने पर उन्हें माला पहनाकर बहुमान व स्वागत किया।
प्रत्येक वर्ष मे एक निशुल्क मोच व जकड़न राहत शिविर लगाकर पैदल जातरुओ की सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विरेन्द्र महाराज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को चोबीस घंटे मे से एक घंटे का समय मानव सेवा व वनस्पति संरक्षण के लिए देना चाहिये। मानव व वनस्पति संरक्षण सेवा सर्वाेपरी है एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्थापक व पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर ओमप्रकाश कुमावत ने दंपति को वनस्पति संरक्षण का संकल्प लिया एवं पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर फैन्सी देवी-विरेन्द महाराज, लॉयन्स क्लब शिवगंज अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल, सेवानिवृत वनपाल पन्नालाल, मनोज कुमावत, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, लखन वैष्णव सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।