सुमेरपुर बाईपास, स्वामी विवेकानन्द बस स्टेण्ड के समीप टेलिफोन एक्सेज की तरफ जाने वाले रोड़ के चौराहे की जगह पर मानवता सर्कल का निर्माण किया जाये ताकि प्रति वर्ष उनकी यादगार में समस्त देवासी समाज व सुमेरपुर शहर की जनता द्वारा उनके द्वारा मानवता के लिए किये गये अनुकरणीय कार्य के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों युवकों की आत्मा को शान्ति की प्रार्थना की जा सकें, ताकि आम जन में मानवता के प्रति सदैव विश्वास व श्रद्वा की भावना कायम रहें।
सुमेरपुर। गत 2011 में सुमेरपुर में सिवरेज मे कार्य कर रहे मजदूरों को विद्युत करंट से बचाने में मानवता का अमिट उदाहरण देकर शहीद हुए देवासी समाज के दो युवकों की मृत्यु होने पर उनकी याद में मानवता सर्कल के निर्माण को लेकर नगर पालिका की पूर्व में आयाोजित बैठक में लिए निर्णय के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीें होने पर शुक्रवार को राईका समाज संघर्ष समिति, राईका समाज विकास संस्थान एवं आम 36 कौम नागरिकों व पार्षदगणों की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि समस्त देवासी समाज पाली, जालोर, सिरोही एवं सुमेरपुर क्षेत्र की 36 कौम की जनता का निवेदन है कि गत 17 सितंबर 2011 को सुमेरपुर में राजगुरू सर्किल पर सिवरेज में काम कर रहे प्रतापगढ़ के मजदूरों को सिवरेज में आये विद्युत करंट से तड़फते हुए देख कर उन्हें बचाने में सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में देवासी समाज के दो होनहार युवा स्व. सगताराम जीवदा एवं स्व. घीसाराम रोजड़ा ने मजदूरों को बचाने के लिए सिवरेज हौदी में कुद कर उन्हे बचाने में मानवता के खातिर मदद करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। दोनो वीरगति प्राप्त हुए युवाओं की विधवाओं को मुआवजा राशि व मानवता की यादगार स्वरूप मानवता सर्कल निर्माण के लिए समस्त देवासी समाज व सुमेरपुर शहर के 36 कौम के लोगों ने एक वर्ष तक संघर्ष, धरने प्रदर्शन कर उनकी विधवाओं को मुआवजा दिलवाया था। साथ ही उस समय देवासी समाज के दोनों होनहार युवाओं द्वारा मानवता के लिए मजदुरों को बचाने के लिए अपने प्राण त्यागने के यादगार स्वरूप नगरपालिका मण्डल सुमेरपुर के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने हजारों लोगों के मध्य देवासी समाज के दोनो मानवता के लिए वीरगति को प्राप्त युवाओं की यादगार में मानवता शहीद सर्कल का निर्माण नगरालिका मण्डल सुमेरपुर द्वारा करवाये जाने की घोषणा की थी। मानवता सर्कल के निर्माण के लिए मण्डल की बैठक में गत दिनांक 01 अक्टुबर 2014 को प्रस्ताव संख्या 04 द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। लेकिन आज दिन तक नगरपालिका मण्डल सुमेरपुर द्वारा मानवता सर्कल का निर्माण नहीं करवाया गया है। इसे लेकर पूर्व में दिनांक 3 अक्टुबर 2013 व अनेकों बार समस्त देवासी समाज व सुमेरपुर शहर की 36 कौम के लोगों द्वारा निवेदन किया गया। 17 को श्रद्धांजलि देते है, मानवता सर्कल निर्माण की मांग समस्त देवासी समाज पाली, जालोर, सिरोही व सुमेरपुर 36 कौम के लोग मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दोनों युवाओं को प्रति वर्ष 17 सितम्बर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जाते है। उन्होंने बताया कि मानवता के इन दोनों साहसी शहीदों की यादगार मे सुमेरपुर बाईपास, स्वामी विवेकानन्द बस स्टेण्ड के समीप टेलिफोन एक्सेज की तरफ जाने वाले रोड़ के चौराहे की जगह पर मानवता सर्कल का निर्माण किया जाये ताकि प्रति वर्ष उनकी यादगार में समस्त देवासी समाज व सुमेरपुर शहर की जनता द्वारा उनके द्वारा मानवता के लिए किये गये अनुकरणीय कार्य के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों युवकों की आत्मा को शान्ति की प्रार्थना की जा सकें, ताकि आम जन में मानवता के प्रति सदैव विश्वास व श्रद्वा की भावना कायम रहें। इस मौके पर राईका समाज संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रेमाराम देवासी, अधिवक्ता छोगाराम देवासी, एक्स. वायु सैनिक मोतीलाल देवासी, नाथुराम देवासी, शंकरलाल देवासी, सांकलाराम देवासी, लाकाराम देवासी, हरजीराम वेलार आदि मौजूद रहे।