जन-जन की आस्था के केंद्र ईमली वाले हनुमानजी मंदिर पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा
सुमेरपुर। नगर के साकेत आश्रम मार्ग स्थित सुमेरपुर-शिवगंज के जन-जन की आस्था के केंद्र ईमली वाले हनुमानजी मंदिर पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर पर आकर्षक सजावट की जाएगी। श्री बालाजी धाम हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष डा. रजनीश चौबे ने बताया कि महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां जोरों पर चल रही है। 22 जनवरी को सवेरे प्रतिष्ठा के दिन मंदिर पर महाआरती की जाएगी। उसके बाद नरेन्द्र कुमार, सोहनलाल जांगिड़ परिवार सुमेरपुर की ओर से दिन में सवा बारह बजे बालाजी को 51 किलो का रोट चढ़ाया जाएगा। भक्तों में बांटने के लिए 51 किलो महाप्रसादी ऋषिराज पुत्र पुरुषोत्तम द्वारा वितरण किया जाएगा। भजन मंडली द्वारा पूरे दिन बालाजी व रामजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। शाम को महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियो में संरक्षक महेंद्रसिंह आसोप, अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल, सचिव मांगीलाल परमार, कोषाध्यक्ष अरूण जयना, छगन माली, पंडित किशोर कुमार, हुकमभाई, महिपाल सामरिया, दिनेश कुमार, जितेन्द्र सुआरा आदि लगे हुए हैं।