सुमेरपुर । विधायक जोराराम कुमावत के प्रयासो से वर्ष 2023-24 बजट घोषणा सुमेरपुर में स्वीकृत खेल स्टेडियम निर्माण के लिये वित्त्त विभाग से 150 लाख की स्वीकृती हुई है | विधायक कुमावत अपने जयपुर प्रवास के दौरान वित्त्त विभाग के सचिव अखिल अरोड़ा से 11 जुलाई को मुलाकात कर सुमेरपुर में बजट घोषणा में स्वीकृत खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु निर्माण राशि स्वीकृत करने की मांग की थी । जिस पर अति. सचिव वित्त अखिल अरोड़ा के निर्देश पर वित्त्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव (वित्त्त व्यय 5) वृद्धिचंद बुनकर ने 150 लाख रूपये की स्वीकृती के आदेश जारी किये है।
गौरतलब है कि सुमेरपुर उपखण्ड स्तर पर खेल स्टेडियम का अभाव था, साथ ही क्षेत्र में खेल प्रतिभाओ की कमी बिल्कुल नहीं है लेकिन खेल स्टेडियम नहीं होने से खिलाडियों को अस्थाई व अविकसित खेल मैदानों में खेलना पड़ता है । खेल स्टेडियम व खेल संसाधनो की कमी से खेल प्रतिभाओ का विकास नहीं होता और प्रतिभाओ को आगे बढने का मौका नहीं मिलता | विधायक कुमावत ने पिछले चार वर्षो से विधानसभा सदन से लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये, साथ ही उनके नगर पालिका में रहते अध्यक्ष कार्यकाल से किए गए विधायक के भागीरथी प्रयासों के चलते सुमेरपुर में खेल स्टेडियम की घोषणा बजट में हुई व वर्तमान में खेल स्टेडियम निर्माण के लिये राशि भी स्वीकृत करवाई है | इस स्टेडियम के निर्माण से खेल प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिलेगा।
विधायक कुमावत ने उपखण्ड अधिकारी को दूरभाष पर खेल स्टेडियम के लिये जमीन शीघ्र अवाप्ति करवाने के निर्देश प्रदान किये।
उपखण्ड स्तर पर खेल स्टेडियम निर्माण हेतु 150 लाख स्वीकृती कराने पर सुमेरपुर नगरपालिका अध्यक्ष उषाकँवर अनोपसिंह राठोड, उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, पंचायत समिति सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कँवर गजेन्द्रसिंह देवड़ा तखतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ,उपाध्यक्ष मनोज नामा ,मंडल अध्यक्ष शिवराजसिंह राठोड, महिपालसिंह जोधा, महेन्द्र माली विधानसभा संयोजक पुनमसिंह परमार सहित सभी जनप्रतिनिधियो, शहरवासियो व ग्रामवासियो का आभार व धन्यवाद जताया है।