सुमेरपुर। लॉयंस क्लब सुमेरपुर-जवाई के तत्वावधान में शनिवार को नगर के शारदा बालिका आवासीय विद्यालय में मेडिकल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सचिव विराग अग्रवाल ने बताया कि बालिका आवासीय विद्यालय में मौजूद 104 बालिकाओं को बीसीएमओ डॉ. गोविन्द सिंह चूडावत व ब्लॉक प्रबंधक प्रमोद गिरी के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा हिमोग्लोबिन की जांच कर परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।
शारदा बालिका आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य डिम्पल चौधरी, वार्डेन पदमा पंवार एवं उप प्रधानाचार्य जयंती लाल गर्ग ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बालिकाओं को राहत मिलती है। आगे भी इसी प्रकार के सहयोग करते रहने की अपील की। कार्यक्रम में क्लब प्रशासक श्रवण राठी, क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महेश गुप्ता आदि का सहयोग रहा।