सुमेरपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से निकाली जाने वाली पर्यावरण जागरूकता रैली को लेकर सोमवार को पालडीजोड़ गांव स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर परिसर में गांव के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी समय में पर्यावरण को लेकर निकलने वाली यात्रा की भूमिका व जानकारी देकर रैली से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।
पालडी मंडल संयोजक किरण मालवीय व सहसंयोजक किशोर भाटी ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को पर्यावरण जागरूकता रैली का रथ पालडीजोड़ मंडल में पहुंचेगा। इस यात्रा का शुभारंभ 13 अगस्त से हुआ तथा समापन 28 अगस्त को जोधपुर के खेजड़ली गांव स्थित विशाल मेले के अवसर पर किया जाएगा। जिसमें अमृता देवी के नेतृत्व में 363 नागरिकों द्वारा बलिदान किया गया। जिसमें मातृ-शक्ति व बालक भी सहभागी बने। यह यात्रा पश्चिमी राजस्थान जोधपुर प्रांत के 21 जिलों में संपन्न की जाएगी। पाली जिले में एक लाख की संख्या में पौधरोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। एक पेड़ देश के नाम तथा घर-घर नर्सरी का भाव जागरण करते हुए प्लास्टिक से मुक्ति के लिए इकोब्रिक्स, जैविक खेती तथा खेती में नवाचार से संबंधित अनेक बिंदुओं पर गांव-गांव में जाकर जागरण किया जाएगा। पर्यावरण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए यह रैली पालडीजोड़ मंडल के सलोदरिया, कानपुरा, फतापुरा, कोरटा, बामनेरा, पालडीजोड, पोयणा गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। जिला सह संयोजक मोहन रावल ने बताया कि समाज के मन में प्रकृति प्रेम का बीजारोपण करने के अभियान के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान में पर्यावरण जन चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों के निमित्त बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा, किशोर भाटी, मोहन रावल, कैलाश आदिवाल, श्रीपालसिंह देवड़ा, रमेश भाटी, अशोक कुमार, पूर्व सरपंच हंसाराम गर्ग, जगदीश देवासी, गोविंदसिंह, मनोज सुथार, रमेश मीणा आदि मौजूद रहेगा