सुमेरपुर। शहर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। राजस्थान सरकार की मंशा अनुरूप 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल उपखण्ड कार्यालय, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय, पंचायत समिति एवं नगरपालिका के समन्वय से सम्पन्न हुए जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शुटिंग बॉल, खो-खो, रस्सा-कस्सी में विजेता व उप विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल के मुख्य आतिथ्य, प्रधान उर्मिला कंवर, विशिष्ट अतिथि नपा उषा कंवर राठौड़, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, भामाशाह तखतसिंह राठौड़, समाजसेवी भंवर सिंह चौधरी, युवा महोत्सव जिला समन्वयक विनोद सिंह राजपुरोहित, पाली सेन्ट्रल को.ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, लॉयंस क्लब हिल्स चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाडा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर धन्नाराम सोलंकी, कार्यवाहक विकास अधिकारी पुखराज सरेल, सहायक विकास अधिकारी मदनलाल मौर्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिनका माला, साफा व मोमेंटो से बहुमान किया गया।
प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष वर्ग में पावा प्रथम व कोरटा द्वितीय, कबड्डी महिला वर्ग में खिवान्दी प्रथम व कोरटा द्वितीय, खो-खो महिला में दुजाना प्रथम व देवतरा द्वितीय, फुटबॉल पुरुष साण्डेराव प्रथम व भारून्दा द्वितीय, फुटबॉल महिला में साण्डेराव प्रथम व सिन्दरू द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में जवाई बाँध प्रथम व कोसेलाव द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला नेतरा प्रथम व लापोद द्वितीय, वालीबॉल पुरुष सिन्दरू प्रथम व बलुपुरा द्वितीय, वालीबॉल महिला सिन्दरू प्रथम व नेतरा द्वितीय, शुटिंग बॉल पुरुष में पोमावा प्रथम व बसंत द्वितीय, रस्सा-कशी महिला में चाणौद प्रथम व पोमावा द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मैडल व मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, निर्णायकों व अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था करने पर भामाशाह तखत सिंह राठौड़ का भी सम्मान किया गया।। प्रतियोगिता में कन्ट्रोल रूम प्रभारी मदन लाल परिहार प्रधानाचार्य कोलीवाडा, शिक्षा क्रान्ति खेल मैदान प्रभारी श्याम सुन्दर लोहार प्रधानाचार्य तखतगढ, घीसूलाल गर्ग खेल मैदान प्रभारी विद्यालय प्रधानाचार्य बालिका कोसेलाव, मोतीसिंह खेल मैदान प्रभारी बालिका उच्च माध्यमिक का सहयोग रहा। सम्पूर्ण खेल संचालन गजेन्द्र सिंह राणावत प्रधानाचार्य सुमेरपुर एवं बलवीर सिंह व्याख्याता शारिरीक शिक्षा के सानिध्य में सम्पन्न हुए। साथ ही नरेन्द्र सिंह कोलीवाडा, मदन सिंह देवडा, हनवन्त सिंह व महिलाओं में कमला देवी, नीता राजपुरोहित एवं देवेन्द्र सिंह सिसोदिया नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी समेत शारीरिक शिक्षकों व स्थानीय विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन व्याख्याता नारायण भारती व शारीरिक शिक्षक बलवीर सिंह ने किया।