सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 32 प्रत्याशियों ने आवेदन दिए
सुमेरपुर। शहर के आर्य समाज सर्कल स्थित चौधरी बैंक्वेंट्स गार्डन में बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र 121 से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधानसभा सुमेरपुर व बाली प्रभारी श्रवण पटेल, पाली देहात ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी एवं सुमेरपुर निवृतमान ब्लॉक अध्यक्ष ललकारसिंह राणावत के समक्ष सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 32 आवेदकों ने अपने आवेदन जमा करवाएं।
जिसमें पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, पूर्व काबिना मंत्री बीना कॉक, पीसीसी सचिव भुराराम सिरवी, पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित, केन्द्रीय बालश्रम बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह निंबाड़ा, बींजाराम मीणा गुडा एंदला समेत 32 जनों ने 4 सेटों में आवेदन देकर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर की। इन चार सेटों में एक-एक सेट ब्लॉक अध्यक्ष, पाली जिला कांग्रेस कमेटी, पाली जिला देहात कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।
आवेदन जमा करवाने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. रंजू रामावत नहीं पहुंची। उनके द्वारा आवेदन नहीं करना चर्चा का विषय रहा। आवेदन जमा करवाने में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जाफर सिलावट व अन्य का सहयोग रहा।
रोहट में कांग्रसे की अहम बैठक के चलते आवेदन लेने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द नहीं पहुंचे। वंचित आवेदक जिला व प्रदेश कमेटी के समक्ष आवेदन कर सकेंगे विधानसभा प्रभारी श्रवण पटेल ने बताया कि बुधवार को कुल 32 आवेदकों ने 4 सेटों में आवेदन जमा करवाए है। किसी कारणवश कोई प्रत्याशी यहां पर आवेदन नहीं कर सका है तो वे अगस्त माह के अंत तक जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष आवेदन कर सकेंगे। इसके बावजूद भी कोई समस्या या अन्य कारणों से आवेदन नहीं दे पाते है जो सितंबर माह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
इन 32 प्रत्याशियो ने आवेदन जमा करवाए
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व काबिना मंत्री बीना कॉक अणगौर, हरिशंकर मेवाड़ा पालडीजोड़, भुराराम सीरवी बूसी, जगदीश राजपुरोहित सुमेरपुर, शिशुपालसिंह राजपुरोहित निंबाड़ा, भागीरथसिंह राजपुरोहित रावलावास, मोहनसिंह हेमावास, महेश परिहार सुमेरपुर, प्रकाश चौधरी खेतावास, सुभाष मेवाड़ा सुमेरपुर, राघव मदेरणा कोसेलाव, ललकारसिंह राणावत सांडेराव, सुमेरसिंह राजपुरोहित आकदड़ा, खूबचंद खत्री सुमेरपुर, महेश जोशी गुंदोज, जेताराम देवासी, बींजाराम मीणा गुड़ा एंदला, कमल किशोर राईका, करणसिंह मेडतिया चाणौद, इंन्द्रसिंह राजपुरोहित, पाबुसिंह खटोकड़ा, प्रेमसिंह राठौड़ मीठड़ी, चेतन प्रकाश मीणा, सत्यप्रकाश पटेल तखतगढ़, कंचन परमार कोसेलाव, सुरेन्द्र परमार कोसेलाव, अरूण कुमार पाण्ड़े गुडा एंदला, प्रेमाराम देवासी नेतरा, डा. यशपालसिंह कुंपावत हेमावास ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र 121 से चुनाव लड़ने आवेदन जमा करवाएं।