नेशनल डिजिटल हरित क्रांति 2023 के तहत फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी उदयपुर व राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच व ललित नारायण आमेटा निदेशक फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी उदयपुर द्वारा पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्थापक को पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर सम्मान डिजिटल माध्यम से सम्मानित किया, कुमावत पर्यावरण जागरूकता को लेकर कई वर्षों से र्थक प्रयास कर रहे हैं।
जन्मदिन से पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा-रस्म अपनाकर पर्यावरण संरक्षक में सहभागिता निभा रहे हैं , आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका है , पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का डिजिटल माध्यम में मुल्याकंन उदयपुर के मुख्य वन संरक्षक आर.के सिंह,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज मंच अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा, पारिस्थितिकी वैज्ञानिक एवं पर्यावरण सलाहकार डॉ. सुनील दुबे तथा फॉस्टर संस्थान इन्टाली के निदेशक ललित नारायण आमेटा ने किया।
पौधा-रस्म को ललित आमेटा ने सहारनीय बताया तथा सुमेरपुर-शिंवगज स्थानीय क्षेत्र ष्पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर सम्मानष्व शुभकामनाएं के साथ पर्यावरण प्रेमीयो हौसला बढ़ाया,वनस्पति संरक्षण ही जीवन का संकल्प है, आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करें ।