पाली। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित एलईडी मोबाइल वैन द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा ।
इन जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि इन जागरूकता रथो से जिले के सभी आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी । उन्होंने रूट चार्ट के अनुसार प्रचार प्रसार के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ दीप्ति शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार वैष्णव एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्डया मौजूद रहे।