सुमेरपुर। उपखंड के खांगड़ी गांव स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में रविवार को श्री समस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा खांगड़ी की अति आवश्यक जनरल बैठक अध्यक्ष वेनाराम परमार चांगवा के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में कई प्रस्ताव पारित किए गए।
सचिव मादाराम पंवार ने बताया कि बैठक में वर्तमान अध्यक्ष परमार द्वारा अध्यक्ष पद के लिए घरेलू कार्य के चलते महासभा को अधिक समय नहीं दिए जाने का कारण बताने पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आगामी 29 अक्टुबर को महासभा के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। अगले अध्यक्ष के चुनाव तक वेनाराम ही अध्यक्ष बने रहेंगे। साथ ही महासभा का पिछले 4 वर्षाे का हिसाब पेश किया गया जिसमें तीसरे सामूहिक विवाह और वार्षिक मेला 2023 शामिल रहा। इन 4 साल के हिसाब की ऑडिट करने के लिये कमेठी बनाई गई जो 29 अक्टुबर तक ऑडिट कर चुनाव के दिन रिपोर्ट पेश करेंगी। इस अवसर पर महासभा के चुनाव शांतिपूर्वक व गोपनीयता के साथ करवाने के लिए चुनाव संचालन कमेठी का गठन किया गया। इसी के साथ मंदिर विकास को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, पूर्व विधायक मदन राठौड़, सताविया पारा अध्यक्ष भंवर परमार, पूर्व महासभा अध्यक्ष बलवंत परिहार, घांची समाज सुमेरपुर अध्यक्ष रमेश राठौड़, पुखराज चौधरी, घेवरचंद परमार समेत समस्त पारा अध्यक्ष, पंच-पटेल व विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
