सुमेरपुर। सुमेरपुर-शिवगंज की प्रतिभाओं का हौंसला अफजाई करने के उद्देश्य से शहर के तखतगढ़ रोड़ स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया टाऊन हॉल में आगामी 6 अगस्त को सुमेरपुर विकास मंच की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह व स्टार ऑफ गोडवाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विकास मंच अध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी रविवार शाम 5 बजे टाऊन हॉल में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह व स्टार ऑफ गोडवाड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान विधार्थियो का हौंसला बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करना है।
जिसमें सुमेरपुर व शिवगंज तहसील के दसवीं व बारहवीं क्लास में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। राजपुरोहित ने बताया कि इसी कार्यक्रम के साथ विकास मंच द्वारा स्टार ऑफ गोडवाड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें सुमेरपुर व शिवगंज तहसील के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। आयोजन में प्रतिभागी नृत्य, गायन, मिस गोडवाड़, मिसेज गोडवाड़ सहित अन्य केटेगरी में भाग ले सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन द्वारा किया जाएगा व मुख्य कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में विजेता को 2100 रूपये व ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप को 1100 रूपये व ट्रॉफी एवं सैकेण्ड रनरअप को 500 रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। कार्यक्रम का प्रभारी गोविन्द मेघवाल व सह प्रभारी मीठालाल मीणा को बनाया गया है। जिनके निर्देशन में तैयारियां जोरो पर चल रहीं है।