सुमेरपुर । श्री मालवीय लोहार विकास मंडल की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को तहसील चोराहा स्थित देववंशीय मालवीय लोहार छात्रावास सुमेरपुर में अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समाज का 10वां प्रतिभावान सम्मान व स्नेह मिलन समारोह आगामी 8 अक्टुबर को आयोजित करवाने को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष लोहार ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। सचिव दिनेश लोहार ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियो का गठन कर कार्यभार सौपे । समारोह में कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत या अधिक अंक, डिप्लोमा, युजी व पीजी डिग्री में 65 प्रतिशत या अधिक, राज्य, राष्ट्रीय व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली प्रतिभाओं का बहुमान किया जाएगा। बैठक में समाज के कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया