सुमेरपुर। शहर के समीपवर्ती जाखा नगर स्थित नंदी गौशाला में लॉयन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। लॉयन राजेश जैन ने बताया कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे ट्री फॉर प्लांटेशन प्रोग्राम के तहत शहर के समीपवर्ती जाखा नगर स्थित नंदी गौशाला में लॉयन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा शुक्रवार शाम को 11 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण प्रेमी राजेश कुमार मालवीया ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उस पौधे की देखरेख अपनी संतान की तरह करनी चाहिए तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब अध्यक्ष लॉयन पंकज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन दिलीप कुमार अग्रवाल, सहसचिव लॉयन अंकित अग्रवाल एडवोकेट, लॉयन राजेश जैन, लॉयन माधव दत्त दवे, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन एवं पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, राजेश कुमार मालवीया, सेवानिवृत वनपाल पन्नालाल, कामधेनु गौशाला सुमेरपुर के अध्यक्ष रूपाराम देवडा, उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, वरदाराम कुमावत, नैनमल सोनी उपस्थित रहे।