सुमेरपुर। बांकली गांव स्थित सदगुरू धाम में श्री क्षत्रिय घांची समाज सदगुरू धाम ट्रस्ट की ओर से पन्यांस प्रवर श्रीमद भद्रानंदविजयजी गणिवर घांची महाराज की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि महोत्सव 6 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में भाग लेेने के लिए संपूर्ण भारत में समाज की संस्थाओं, ट्रस्टों व विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियांे को आमंत्रण पत्रिका दी गई है। इस दौरान आम जनरल बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। श्रावण मास की पंचमी रविवार 6 अगस्त को तृतीय विशाल वार्षिक पुण्यतिथि महोत्सव एवं जनरल बैठक आयोजित होगी। जिसमें सदगुरू धाम के प्रारंभ से 2022-23 तक कि समाज द्वारा की गई ऑडिट रिपोर्ट का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही सदगुरू धाम के अब तक एवं आगामी नव निर्माण कार्य की रूपरेखा पर चर्चा, सदगुरू धाम के धर्मलाभ के नए नखरों की घोषणा कर उनकी रूपरेखा प्रस्तुत करने एवं ट्रस्ट कमेटी की अनुमति से आयोजन किए जाएंगे। जिसमें सुबह सवा 8 बजे श्री गुरू पूजन एवं यंत्र वैदिका अभिषेक, साढे दस बजे आम जनरल बैठक, दोपहर एक बजे भोजन प्रसादी एवं दोपहर 2 बजे गुरूभक्ति कार्यक्रम आयोजित होगा। ट्रस्ट की ओर से आग्रह किया गया कि सभी गुरू भक्त एवं भामाशाह समेत समाजजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें व यथा संभव सामाजिक वेशभुषा पहनकर पहुंचे। आयोजन की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारी जुटे हुए है।