सुमेरपुर। नगर के भैरूचौक के समीप नगर पालिका की भूमि पर बने मुत्रालय को तोड़कर अतिक्रमण कर चार दिवारी बनाने पर अतिक्रमी के विरूद्ध व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अतिक्रमण को रूकवाने व कार्रवाई को लेकर संजय कुमार पुत्र सोहनलाल माली ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संजय कुमार ने बताया कि भैरूचौक मंदिर के समीप नगर पालिका की भूमि पर पूर्व में दो महिला व एक पुरूष सार्वजनिक मुत्रालय बना हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर बने मुत्रालयों को तोड़कर कोलीवाड़ा निवासी हस्तीमल सुथार द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमी ने नगर पालिका से सांठ गांठ कर आनन-फानन में राजकीय भूमि पर 27 जुलाई का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू करवाकर चार दिवारी का निर्माण करवा दिया। इसे लेकर भैरूचौक के व्यापारियों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को उसी दिन कार्य रूकवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया गया। लेकिन पालिका द्वारा आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आमजन का नगर पालिका के प्रति विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हस्तीमल ने गलत तरीके से पट्टा भी बना लिया है। पास मे धार्मिक स्थल भैरूजी का मंदिर है जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। लघुशंका के लिए सार्वजनिक मुत्रालय के अभाव में महिलाओं, बुजूर्गाे व आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में भी परेशानी हो रहीं है। उन्होंने कलेक्टर से सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को रूकवाने व अतिक्रमी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करवाने की मांग की है।