सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के कोलीवाड़ा गांव में कुंए पर कृषि कार्य करते समय एक युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव का दौलत सिंह उर्फ देवीसिंह 42 पुत्र चौनसिंह अपने पैतृक कुंए पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुंए में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को राजकीय हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। जहा चिकित्सकों द्वारा शव का पीएम किया गया व शव परिजनों को सुपूर्द किया गया। मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य है व उनके दो बच्चे है। मृतक के परिजन ईश्वरसिंह पुत्र चौनसिंह ने रिपोर्ट दी।