सुमेरपुर। उपखंड के पालड़ीजोड़ गांव से लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल संघ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। गांव के चौहटे स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर से पैदल संघ को ढोल-ढ़माकों के साथ जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, पालड़ीजोड़ सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा समेत गांव के प्रबुद्धजनों ने माला पहनाकर जय बाबा री की जयकारों के साथ रवाना किया। संघ रामदेवजी मंदिर से होकर पाठनारायणजी मंदिर पहुंचे। जहां सावरियां सेठ के दर्शन कर संघ रवाना हुआ। पैदल यात्री हाथों में ध्वजा लिए जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बाबा के दर्शन के लिए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा था। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि पालड़ीजोड़ से यह 26वीं पैदल यात्रा रवाना हुई। संघ में देवासी समाज व मेघवाल समाज के करीब 100 से अधिक श्रद्धालुओ को रवाना किया। संघ 8 अगस्त को रामदेवरा पहुंचेगा जहां बाबा रामदेवजी की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करेंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच हंसाराम गर्ग, वार्ड पंच पदमसिंह, नरेन्द्रसिंह राणावत, निम्बाराम, लाखाराम, हिम्मत प्रजापत, रामाराम देवासी, वीरकाराम, मीठाराम, गणेश कुमावत, वागाराम, हड़मत, सोनू,जगदीश, राजू, खसाराम समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।